बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फुटबाल पर आधारित पीरियड ड्रामा मैदान का काफी दिनों से इंतजार है और फिल्म अगले साल 27 नवंबर को रिलीज होगी। यानी अभी फिल्म रिलीज होने में एक साल से अधिक वक्त शामिल है। यह अजय देवगन की पहली स्पोर्ट्स फिल्म है और फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो चुका है, लेकिन अभी कैरेक्टर बेस्ड पोस्टर आना बाकी है।
मैदान एक पीरियड फ़िल्म है, जिसमें 1952 से लेकर 1962 तक के दौर को दिखाया जाएगा। इसे फुटबॉल प्रेमी गोल्डन एरा के नाम से जानते हैं। इस दौरान भारत ने फुटबॉल के खेल में कई ऊंचाइयों को छुआ था। फिल्म में अजय देवगन दिग्गज फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं इस फिल्म की हीरोइन हैं कीर्ति सुरेश, जो बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
कीर्ति सुरेश की भले ही यह पहली बॉलीवुड फिल्म हो, लेकिन उन्होंने दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम किया है। कीर्ति ने अपनी तमिल-तेलुगु फ़िल्म महंती के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता है। फिल्म में कीर्ति सुरेश अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फुटबॉल पर केंद्रित पर इस फिल्म को अमित रविंद्रनाथ शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि बोनी कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
दिलचस्प बात ये है कि जय देवगन खुद राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता कलाकार हैं और डायरेक्टर अमित आर शर्मा की फिल्म को भी राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला है। साथ ही फिल्म की हिरोइन भी नेशनल अवॉर्ड विनर हैं, ऐसे में मैदान नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेताओं की फिल्म बन गई है। बता दें कि अजय देवगन की तानाजी और भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया भी जल्द रिलीज होगी।