देहरादून। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले MLA Rekha Arya ने कहा कि अंत्योदय राशनकार्डधारकों को हर साल तीन रिफिल रसोई गैस सिलिंडर मिलने से महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें हर साल अप्रैल से जुलाई के बीच पहला सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा। कैबिनेट मंत्री Rekha Arya ने कहा कि दूसरा सिलिंडर अगस्त से नवंबर और तीसरा सिलिंडर दिसंबर से मार्च के बीच उपलब्ध कराया जाएगा।
MLA Rekha Arya कहा कि चुनाव के अवसर पर भाजपा ने अपने घोषणापत्र में यह वायदा किया था। सरकार ने वायदा पूरा करते हुए निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी परिवार की रीढ़ होती हैं। गरीब परिवारों का आर्थिक बोझ कम करते हुए तीन निश्शुल्क सिलिंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले माह जून के पहले हफ्ते से रसोई गैस सिलिंडर का वितरण प्रारंभ किया जाएगा। अभी चम्पावत जिले में उपचुनाव के कारण इस योजना का क्रियान्वयन बाद में होगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मंत्रिमंडल ने दूसरा महत्वपूर्ण निर्णय किसानों के हित में लिया गया है। किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा तो प्रदेश भी खुशहाल होगा।