शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त व प्रदेश मीडिया सह प्रमुख करण नंदा, कोषाध्यक्ष संजय सूद ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि ये दोनों नेता इस कोरोना महामारी के समय राजनीति करने से बाज़ आये । आये दिन मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और सरकार को सुझाव के बहाने धमकी देते रहते है। जो कि घोर निन्दनीय है। हम उनको बताना चाहते है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता में चुन कर भेजा है और जय राम ठाकुर एक चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री है। अतः न ही सरकार और न ही पार्टी मुकेश अग्निहोत्री की धमकी से डरती है और न ऐसा बर्ताव सहन करेगी। भाजपा अग्निहोत्री को याद दिला देना चाहती है कि अग्निहोत्री भूल गये है कि प्रदेश की जनता ने उनकी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया है और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बार-बार आईना दिखाया है पहले विधान सभा चुनाव में उसके बाद लोक सभा चुनाव में और उसके बाद विधान सभा के उप चुनाव में जिसमे की कांग्रेस अपनी ज़मानत तक नही बचा पाई थी और यहां तक कि कांग्रेस के पास विधान सभा में विपक्ष के नेता बनने तक का संख्या बल नही था तो भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के रहमोकरम पर विपक्ष के नेता की कुर्सी मिली है।
भाजपा नेताओं ने कहा है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में काम करते हुए कोरोना काल में जनता की सेवा में लगी हुई है और जनता को इस गंभीर महामारी से निपटने में आम जनमानस को सहयोग कर रही है जबकि कांग्रेस अब भी सिर्फ राजनीति करने में व्यस्त है अब तक भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल के अंदर 3,81,361 फ़ूड पैकेट्स, 90,614 राशन किट, 13,40,319 फेस कवर तथा 1,65,88,133 रुपये प्रधान मंत्री केअर फण्ड में और 6,06,55425 रुपये मुख्यमंत्री सोलिडेरिटी फण्ड में एकत्र करके दिए है।
भाजपा प्रवक्ता शशि दत्त और सह मीडिया प्रमुख करण नंदा ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री अगर सुझाव देना ही चाहते है तो कुलदीप राठौर को दे तथा पार्टी के बाकी लोगों को दे और पार्टी को राजनीतिक बयानबाजी छोड़ कर जनता की सेवा के लिए कहे जिससे कि इस संकट के समय में प्रदेश में सही दिशा में काम में लगे। न कि सरकार को धमकाने में लगे रहे। सरकार सही समय में सही निर्णय लेने में सक्षम है और सरकार ने इस पूरे कोरोना काल में यह साबित भी कर दिया है । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की दूरदर्शिता के कारण ही आज हिमाचल इस महामारी से अपने आप कल बचा पाया है जिसके लिए कि सरकार और मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है।
[5:33 PM, 4/30/2020] विजेंयद्र दत्त गौतम: कोरोना वायरस के इलाज पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, क्या हम एक्सपर्ट हैं?
नई दिल्ली । कोरोना वायरस के इलाज को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में मरीज के इलाज के दौरान हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और एजीथ्रोमाइसिन के इस्तेमाल के साइड इफेक्ट का सवाल उठाया गया। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या हम एक्सपर्ट हैं? अदालत ने कहा कि हम इलाज के विधि को लेकर आदेश पारित नहीं कर सकते हैं ।
अदालत ने बताया कि याचिका को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के सामने बतौर रिप्रजेंटेशन के तौर पर पेश किया जाना चाहिए और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च उस पर विचार करेगा। सुप्रीम कोर्ट में यूएस बेस्ड डॉक्टर ने एक संगठन की ओर से अर्जी दाखिल कर कहा कि कोरोना मरीज के इलाज के दौरान उक्त दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसके साइ़ड इफेक्ट का खतरा है। अदालत से कहा गया कि कोरोना मरीज के इलाज के लिए तय गाइडलाइंस में बदलाव किया जाए। याचिकाकर्ता ने यूएस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होते हुए कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और एजीथ्रोमाइसिन का व्यापक इस्तेमाल कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के दौरान किया जा रहा है ये चिंता का विषय है। डॉक्टर कुणाल ने बताया कि जिन दोनों ड्रग्स का इस्तेमाल इलाज के लिए हो रहा है वह प्राथमिक साक्ष्य और किस्सों पर आधारित साक्ष्य है और इसका कोई प्रत्यक्ष साइंटिफिक साक्ष्य नहीं है।कोविड 19 नए किस्म का वायरस है और इस पर अभी बेहद कम रिसर्च सामने आया है। इस तरह से अगर उक्त दवाओं के कोरोना मरीज का इलाज होगा तो इससे हानिकारक साइड इफेक्ट का खतरा बना रहेगा । ऐसे में निर्देश दिया जाए कि कोरोना के मरीज के इलाज के लिए तय गाइडलाइंस में बदलाव किए जाए।
भाजपा पदाधिकारियों ने कुलदीप राठौर और मुकेश अग्निहोत्री को दी नसीहत कहा: आपातकाल में न करें राजनीती
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…