शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, सचिव कुसुम सदरेट एवं पूर्व उपमहापौर राकेश शर्मा ने आज शिमला से जारी एक प्रेस बयान में कहा कि शिमला से कांग्रेस के सचिव संजीव कुठियाला और इंद्रजीत सिंह आपस में यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि हम सरकार के साथ रहे या उसका विरोध कर सकें इसका एक उदाहरण कल संजीव कुठियाला द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि मोबाइल की दुकानों को खोलना कब से जरूरत की वस्तुओं में आ गया और दूसरी ओर कांग्रेस के नेता इंद्रजीत सिंह स्वयं इन दुकानों को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।
इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेसमें राजनीति केवल स्वयं व्यक्तिगत राजनीति चमकाने के लिए हो रही है।
भाजपा नेताओं ने कहा की मोबाइल रिपेयर की दुकान में खोलने के आदेश हुए हैं पर कुछ कांग्रेसी नेता इस ऑर्डर की आड़ में स्वयं अपनी दुकाने रिपेयर के नाम पर खोल मोबाइल फोन बेच रहे हैं लगता है कांग्रेस के नेताओं को जनता की दर्द नहीं है वह केवल अपने स्वार्थ के लिए कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता ने कहा कि राशन वितरण में सरकार ने क्या किया इसमें सामाजिक संगठनों ने किया है पर उन्हें यह शायद ज्ञान नहीं है कि सरकार और संगठनों में समन्वय बनवा कर कार्य किया जा रहा है स्वयं सरकार जाकर खुद राशन नहीं दे रही है सामाजिक संगठनों को साथ लेकर कार्य किया जा रहा है । भाजपा नेता ने बताया कि शिमला शहरी क्षेत्र में 12755 लोगों को राशन व भोजन तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। शिमला ग्रामीण के तहत 5100 लोगों को, रामपुर में 3486, रोहडू में 4030, कुमारसैन में 4210, चैपाल में 1469, ठियोग में 1953 जरूरतमंद लोगों को राशन, भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई ताकि जिला में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। कांग्रेस और वामपंथी नेता ने इस संकट की घड़ी में जनता के लिए कुछ नहीं किया और जिन सामाजिक संगठनों ने सकारात्मक कार्य किया है उनके ऊपर यह नेता टिप्पणी कर रहे हैं इन नेताओं को स्वयं आगे आकर गरीबों की मदद में लगना चाहिए।
सरकार धरातल पर अच्छा कार्य कर रही है और जनता के छोटे से छोटे दर्द के बारे में समझ रही है कांग्रेस और वामपंथी नेता केवल इस अच्छे माहौल को खराब करने में लगे हैं ।