देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी से प्रदेश का हाल बेहाल है. लोग ऑक्सीजन और आईसीयू बेड के लिए दर-दर भटक रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, लेकिन प्रदेश में वीआईपी कल्चर एक बार फिर हावी होता हुआ नजर आ रहा है. उत्तराखंड के बड़े अस्पतालों में वीआईपी और राजनेताओं के परिवार या उनके परिचित लोग आसानी से अस्पतालों में भर्ती हो जा रहे हैं, लेकिन आमजन और गरीब आदमी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दर-दर ठोकरें खा रहा है.
मसूरी में वीआईपी कल्चर की बानगी देखने को मिली है. हाल ही में पहाड़ों की रानी में तीन वेंटिलेटर और दो आईसीयू बेड बनाए गए जिनका विधिवत शुभारंभ किया गया, लेकिन इन आईसीयू और वेंटीलेटर बेड को वीआईपी के परिचितों ने घेर लिया. वीआईपी कल्चर से मसूरी की जनता में भारी रोष है. वहीं, उत्तराखंड में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी (आप) भी इसके विरोध में उतर आई है.
आप ने कहा कि मसूरी में स्वास्थ सुविधाओं का अभाव है. आप सरकार से मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने की मांग कर रही थी. जिसको लेकर मसूरी में कोविड केयर सेंटर, तीन वेंटिलेटर और दो आईसीयू बेड भी बनाए गए, परंतु यह भी वीआईपी कल्चर की भेंट चढ़ गया है.