शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम); हिप्र पुलिस द्वारा पिछले 24 घण्टों में 7 अप्रैल दोपहर तक कर्फ्यू के उल्लंघन के 40 मामले पंजीकृत किए गए हैं जिनमें 17 लोगों को गिरफतार किया गया है तथा 4 व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की निवारक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा इस अवधि में 41 वाहनों को जब्त किया गया है, तथा आरोपियों से 52 हज़ार रूपये का जुर्माना प्राप्त किया गया है। अभी तक प्रदेश पुलिस द्वारा कर्फ्यू के उल्लंघन के लिए कुल 433 व्यक्तियों के विरूद्ध 494 मामले पंजीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 61 व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की निवारक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई ह एवं 334 वाहनों को जब्त किया गया है व उल्लंघनकर्ताओं से 3,24,900/- रूपये का जुर्माना प्राप्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनात पुलिस अधीक्षक डा. खुशाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश पुलिस द्वारा कर्फ्यू एवं लॉक डाउन के आदेशों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है तथा उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कानून के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा तब्लीगी जमात व अन्य मुस्लिम समुदाय के ऐसे 333 लोगों की पहचान की गई है, जिन्होंने पिछले दिनों में दिल्ली तथा प्रदेश से बाहर अन्य प्रदेशों में यात्रा की थी। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा 88 ऐसे लोगों की भी पहचान की गई है जो तब्लीगी जमात के इन लोगों के प्राथमिक सम्पर्क में आए थे, जिसमें इनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। इन 333 में से 172 लोगों ने मार्च माह में अलग अलग समय व अलग अलग अवधि के लिए मरकज में भाग लिया था।
पुलिस द्वारा तब्लीगी जमात के 97 व्यक्तियों के विरूद्ध विभिन्न जिलों में 20 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। एक-एक अभियोग कांगड़ा एवं चम्बा जिलों में, दो-दो अभियोग पुलिस जिला बददी, बिलासपुर व सिरमौर जिलों में, तीन अभियोग जिला शिमला में, चार अभियोग जिला मण्डी में व पांच अभियोग जिला ऊना में पंजीकृत किए गए हैं।
डा. खुशाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की समस्त जनता से पुलिस विभाग द्वारा अपील की जाती है कि वे कर्फ्यू के नियमों का पालन करे एवं घर के अन्दर ही रहे। कर्फ्यू में ढ़ील के दौरान भी जहां तक हो सके कम से कम संख्या में घर से बाहर निकले, जिससे कोविड़-19 जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके।
BreakingNews: कर्फ्यू के उल्लंघन पर 40 मामले दर्ज, 17 गिरफ्तार : डा. खुशाल शर्मा
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…