Haridwar,(Amit kumar):लक्सर लॉक डाउन के चलते करो ना वायरस की महामारी के दौरान जमात वह जमात वालों के घरों से जुड़े लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम करंट टाइम किया गया था तथा जो लोग पूरे परिवार सहित होम को रनटाइम किए गए थे उन्हें चेतावनी दी गई थी कि जिन लोगों का नाम स्वास्थ्य विभाग की टीम होम कोरोनटाइन कर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है उन सभी व्यक्तियों को घरों में रहना अनिवार्य है अगर कोई व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की टीम को घर में मौजूद जांच के दौरान ना मिला तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी इसी क्रम के चलते हुए थाना कोतवाली लक्सर पुलिस के द्वारा घर-घर जाकर होम कोरोनटाइन किए गए परिवारों को चेक किया जा रहा था इसी मद्देनजर लगभग 8 लोग आसिफ सुल्तानपुर मो जुनैद रणसुरा फारुख रणसुरा फिरोज आदर्श कालोनी लक्सर मुजम्मिल बहादरपुर शहजाद नगला ख़िताब फुरकान व् फरीद बहादरपुर इरफ़ान डोसनी समस्त थाना कोतवाली लक्सर अपने घरों में मौजूद नहीं मिले जांच के दौरान पुलिस ने घर के सभी सदस्यों को चेक किया जो लोग मौजूद नहीं मिले उनके खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन कर आम जनता के जीवन को जोखिम में डालने के उद्देश्य तथा कोरोना वायरस से संक्रमित होने से मृत्यु कारित होने की संभावना हो सकता है इसी संबंध में लक्सर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी के दिशा निर्देश अनुसार होम कोरोंनटाइन किए गए लोगों को चेक कराया तथा घरों में ना मिलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
Breaking News:कानून का उल्लंघन करने पर आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Related Posts
ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज (संस्थापक एवं संचालक, डीजेजेएस) की दिव्य अनुकंपा से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा एनसीयूआई ऑडिटोरियम और कन्वेंशन…
महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
7 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून। महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने रुमेटिक हार्ट डिजीज से पीड़ित 26 वर्षीय गर्भवती महिला और 16…