देहरादून,  रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए विभिन्न लोगों और संस्थाओं ने सहयोग राशि के चेक प्रदान किए। अरविंद भट्ट, सारथी विहार, राजीव नगर, देहरादून द्वारा 5,01,000 की धनराशि का चेक दिया गया, डॉ महेश कुड़ियाल, वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट सीएमआई चिकित्सालय द्वारा 1,00,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
 सत्येंद्र शर्मा, अध्यक्ष रफ ब्रीक्स प्रा.लि. सिकन्दरपुर, हरिद्वार द्वारा 51,000 की धनराशि का चेक दिया गया। अमर डोबरियाल, अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम, देहरादून द्वारा 50,000 की धनराशि का चेक दिया गया। विनीता कुर्ल, प्रवक्ता संस्कृत पन्नालाल भल्ला न्यू इण्टर कॉलेज हरिद्वार द्वारा 21,000 की धनराशि का चेक दिया गया। रामदत्त शर्मा, सतीकुल कॉलोनी, हरिद्वार द्वारा 11,101 रुपये  की धनराशि का चेक दिया गया।