शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है और पुलिस सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटती दिखाई दे रही है। इसी क्रम में चोरों ने केमू बस अड्डे के पास स्थित स्वास्तिक जनरल स्टोर का ताला तोड़ वहां रखी हजारों की नगदी व सामान पर अपना हाथ साफ कर लिया। घटना की जानकारी दुकान स्वामी को सुबह लगी। सूचना पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया व दुकान के सामने स्थित आईसीआईसीआई के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। फुटेज में चोर गाड़ी में सवार होकर आए दिखाई दे रहे है। सूत्रों के अनुसार केमू स्टेशन पर अनुप कुमार की स्वास्तिक जनरल स्टोर नाम से दुकान है। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ वहां रखी 15 हजार रुपये की नगदी व दो लाख रुपये के सिगरेट के डब्बों सहित अन्य सामान पर अपना हाथ साफ कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। दुकान के सामने स्थित आईसीआईसीआई के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। फुटेज में चोर गाड़ी में सवार होकर आए दिखाई दे रहे हंै। अब पुलिस चोरों की सुरागकसी में लग गयी है।
हल्द्वानी। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खगाले तो चोरों के ताले तोडने का समय प्रातरू 4 बजकर 32 मिनट व चोरों का दुकान से निकलना 5 बजकर 2 मिनट आया है। चोर अपने साथ में एक ताला भी ले गये हैं। इतना ही नहीं चोरों ने दुकान के अन्दर बैठकर सिगरेट के कस भी लगाए हैं। पुलिस के मुताबिक तीन चोर बताए जा रहे हैं। जो कि कार मे सवार होकर निकले हैं।
भरे बाजार दुकान में चोंरो ने लगाई सेंध
Related Posts
डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए
4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…
निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…