शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :मसौनिक फ्रैटरनिटी ऑफ़ शिमला द्वारा कोरोना संक्रमण के संकटकाल में लोगों की जांच एवं सुरक्षा के तहत आज उपायुक्त शिमला को 10 थर्मल स्कैनर, 20 पल्स ऑक्सीजन और एक ऑक्सीजन काॅन्सन्ट्रेट प्रदान किया। संस्था के अध्यक्ष एन.के. शर्मा ने बताया कि मसौनिक फ्रैटरनिटी द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकार के प्रति यथा योग्य दायित्व का निर्वहन किया जाता है।
उन्होंने आज उपायुक्त को चिढ़गांव के डुगियानी और शिष्टवाड़ी गांव में अग्निकांड से प्रभावित 30 परिवारों को कपड़े भेंट किए, जिसके तहत 60 महिला सूट तथा 60 पुरूष कुरता-पजामा व 60 स्वैटर शामिल है।   इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष अविनाश तांगड़ी, महा सचिव कमल बुटेल, कोषाध्यक्ष हिमांशु नाग भी उपस्थित थे।

#शिमला