नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वैक्सीनोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा जता दिया है। जानकारी के अनुसार दावा किया जा रहा है कि आगामी सितम्बर तक कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी। कोरोना वायरस ने दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया है। यह बीमारी दुनिया के लिए महामारी बन गई है। बीमारी से दुनिया में 22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। कई देशों में इस बीमारी का इलाज खोजने के लिए शोध हो रहे हैं। सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में शामिल ब्रिटेन भी उन देशों की में शामिल है, जहां के वैज्ञानिक कोरोना का उपचार खोजने के लिए शोध कर रहे हैं।