हिमाचल :कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत व दो अन्य पॉजिटिव मामलों के सामने के कारण प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया है।…
काेरोना वायरस से संक्रमित तिब्बती नागरिक के ऊना के अम्ब में ठहरने की बात के खुलासे के बाद ऊना जिला में भी कर्फ्यू लगा दिया गया। इसके बाद सीएम के गृह जिला मंडी में अनिश्चतकाल के लिए कफ्यू की घोषणा कर दी गई। दोपहर बाद पूरे प्रदेश मे लागू कर दिया गया।
सीएम जयराम ठाकुर ने पांच बजे से पूरे प्रदेश में क्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया। सीएम ने कहा कांगड़ा जिला की जिला स्तरीय समिति का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे। मंडी जिला का नेतृत्व जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह, शिमला और किन्नौर जिला का शिक्षा मन्त्री सुरेश भारद्वाज, बिलासपुर जिला का शहरी विकास मन्त्री सरवीण चौधरी, लाहुल-स्पीति जिला का कृषि मंत्री डाॅ. रामलाल मारकण्डा, ऊना जिला का ग्रामीण विकास मन्त्री वीरेन्द्र कंवर, हमीरपुर जिला का उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह, कुल्लू जिला का वन मन्त्री गोविन्द ठाकुर, सोलन जिला का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल, चम्बा जिला का विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज और सिरमौर जिला की जिला स्तरीय समिति का नेतृत्व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से बचाव के लिए लागू कफ्र्यू के कारण लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी की निगरानी के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
अब कोई भी शख्स घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। सब्जी, दूध व मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। लेकिन इसके समय में भी कटौती की जाएगी। इस दौरान जरूरी सामान की दुकानें जो पहले पूरा दिन खुली रह रही थीं, इनके समय में कटौती होगी। इसके अलावा बिना किसी ठोस वजह के घर से बाहर निकले शख्स पर एफआइआर दर्ज की जाएगी व गिरफ्तारी भी हो सकती है।