नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर से सर्वे करने गई मेडिकल टीम पर एक अपराधी ने पत्थर फेंके हैं, साथ ही उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना इंदौर के पलसिया थाना अंतर्गत आने वाले विनोबा नगर की है। जहां मेडिकल टीम के साथ अपराधी ने बदसलूकी की है। उसके बाद स्वास्थ्यकर्मी पलसिया थाना पहुंच गए। हांलाकि मामले में लेकर आधिकारिक ब्यान में कहा गया कि जांच दल पर हमला नहीं हुआ, क्षेत्र में पहले से ही विवाद चल रहा था जिस पर मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य दल के सदस्य इस झगड़े की चपेट में आ गए। लेकिन मामला उस समय उलझ गया जब मौके पर गए एक चिकित्सक ने साफ़ कहा कि उनके दल पर हमला गलत नियत से किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वे टीम का बचाव करने आए पड़ोसियों को अपराधी पारस ने चाकू मारा है। सर्वे टीम में डॉक्टर, टीचर, पैरा मेडिकल स्टॉफ और आशा कार्यकर्ता शामिल थे। हमले के बाद सभी स्वास्थ्यकर्मी पलसिया थाना पहुंच गए। बताया जा रहा कि आरोपी अपराधी प्रवृति का है। सर्वे के इंचार्ज और आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रवीण चौरे ने इसकी पुष्टि की है। डॉक्टर ने कहा कि पलसिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में हमारी टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। इस बीच अपराधी पारस ने हमारी टीम के ऊपर हमला कर दिया। उसी क्षेत्र के कुछ लोग बचाव करने आए तो उन पर भी हमला कर दिया। हमारी टीम पर उसने पत्थर मारे हैं। साथ ही उसने एक सदस्य का मोबाइल तोड़ दिया है।
वहीं, इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि पारस से पड़ोसियों का पुराना विवाद है। मेडिकल टीम जब वहां पहुंची तो उस वक्त भी वह पड़ोसियों से झगड़ा कर रहा था। टीम मोबाइल से काम कर रही थी, उसे लगा कि ये लोग वीडियो बना रहे हैं, तो उसने मोबाइल तोड़ दिया। टीम पर कोई हमला नहीं हुआ है।