सोलन: प्रारम्भिक शिक्षा विभाग सोलन द्वारा आज सोलन ज़िला के वाकनाघाट में स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में ज़िला स्तरीय ग्रीन स्कूल कार्यक्रम, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस और राष्ट्रीय गणित दिवस के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) (Sanjay Awasthi) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
(Sanjay Awasthi) ने इस अवसर पर पुरस्कार ग्रहण करने वाले स्कूलों को बधाई देते हुए कहा कि एक बेहतर लक्ष्य बनाकर रूचि के साथ पढ़ने से ही उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है।
उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वह संघर्ष, परिश्रम एवं लगन को अपना सारथी बनाएं। उन्होंने कहा कि युवावस्था में संघर्ष एवं परिश्रम के माध्यम से ही जीवन के उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मार्च, 2026 तक हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जहां जल विद्युत के साथ सौर ऊर्जा के प्रभावी दोहन के लिए योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे है
वहीं इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना पर कार्य आरम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में युवा शक्ति का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों को ग्रीन काॅरीडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने 06 ग्रीन स्कूलों के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहली, डी.वी.पी.एस नालागढ़, शिवालिक वैली नालागढ़, कसौली इंटरनेशनल स्कूल और एम.आर.ए डी.ए.वी सोलन को ग्रीन स्कूल के रूप में पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष शहरी कांग्रेस सोलन जतिन साहनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, बाहरा विश्वविद्यालय के कुल सचिव विनीत, निदेशक प्रवेश प्रकोष्ठ अनुराग अवस्थी, ज़िला कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष इन्द्रपाल भारद्वाज, खण्ड कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष चन्दन स्वरूप, सचिव मोहित ठाकुर, महासचिव मनीष शर्मा, सचिव भीम सिंह, अध्यापिका हितेषी शर्मा, रंजन, ज़िला के विज्ञान पर्यवेक्षक अमरीष शर्मा, विभिन्न विद्यालयों के विजेता, अन्य अध्यापक तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे