
Delhi :दिल्ली का Covid-19 दैनिक मामला 1000 से नीचे आता है । दिल्ली में आज को 24 घंटे के अंदर 86 मरीजों की मौत हुई और 648 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। आज 1,622 मरीज ठीक हो चुके हैं । वर्तमान में दिल्ली में कुल 11,040 मरीज सक्रिय हैं। दिल्ली में positivity rate 0.99%,दिल्ली में अब तक 14,26,240 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।
