नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोई भी प्राइवेट स्कूल लॉकडाउन के दौरान फीस नहीं बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतें आ रही हैं कि स्कूल तीन-तीन महीने की फीस मांग रहे हैं साथ ही अभिभावकों से बस के किराए की भी मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस की मांग कर सकते हैं चाहे वो स्कूल सरकारी जमीन पर चल रहा हो या गैर-सरकारी। साथ ही कोई भी स्कूल अभिभावकों से लॉकडाउन के दौरान ट्रांसपोर्टेशन फीस भी नहीं वसूलेगा।