कामर्शियल वाहनों की परिवहन सीमा 10 वर्ष किये जाने की सुगबुगाहट से केमू यूनियन भी भड़क उठी है। इसके विरोध में केमू संचालक व चालकों ने काली पट्टी बांध स्टेशन पर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेताया कि यदि प्रदेश सरकार परिवहन अवधि की समय सीमा को काम करने का निर्णय वापस नहीं लेगी तो वे प्रदेश भर में सामूहिक हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।
केमू के अध्यक्ष सुरेश सिंह डसीला व ईडी हिम्मत सिंह नयाल के नेतृत्व में मंगलवार को तमाम केमू संचालक व चालक स्टेशन पर एकत्र हुए। इस दौरान उनका कहना था कि वाणिज्यिक वाहनों की परिवहन सीमा 10 साल किये जाने से तमाम गरीब परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में नवीन चंद्र भट्ट, मोहन सिंह बगडवाल, हीरा भाकुनी, मनोज नेगी, बबलू सजवाण, जमन सिंह, नवीन जोशी, ललित मोहन सिंह, हेम भट्ट, भुवन भट्ट, बृजेश तिवारी आदि शामिल थे।