दून अस्पताल में अल्मोड़ा के एक दो साल के बच्चे का दिमाग की टीबी हो जाने और पानी भर जाने के बाद जटिल ऑपरेशन किया गया है। न्यूरो सर्जरी विभाग के डाक्टर डा. डीपी तिवारी ने यह ऑपरेशन किया है और ऑपरेशन के लिए अस्पताल में बनाये गये राहत कोष से उपकरण मुफ्त उपलब्ध कराया गया है।

एसएस डा. केके टम्टा ने बताया कि अल्मोड़ा के गांव चंदेरखनी निवासी केसर सिंह के दो साल के बेटे मास्टर प्रदीप के दिमाग में टीबी हो गई थी और पानी भर गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते परिवार ऑपरेशन नहीं करा पा रहा था। जिस पर राहत कोष से उन्हें उपकरण उपलब्ध कराये गये। बताया कि इस इनकैफैलो एबडोमनक संट ऑपरेशन में दिमाग से पेट तक नली डालकर पानी पेट में पहुंचाया जाता है। ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है और बाल रोग विभाग की डा. तन्वी खन्ना की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, डिप्टी एमएस डा. केके टम्टा ने डाक्टरों को बधाई देते हुए सराहना की है।