नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : नोएडा पुलिस का एक ‘ड्रोन’ अचानक लापता हो गया है। ड्रोन को कोरोना संक्रमण फैलने के बाद एक सोसाएटी की निगरानी में लगाया गया था। चार-पांच दिन से पुलिस अचानक गायब हुए इस ड्रोन को तलाशने की कोशिशों में हलकान है। ड्रोन की तलाश में दूसरे ड्रोन लगाए गए हैं। फिर भी गायब हुआ ड्रोन नहीं मिला है। गायब होने वाले ड्रोन की अंतिम लोकेशन निमार्णाधीन इमारत सुपरटेक नार्थ आई के करीब थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “नोएडा सेक्टर-75 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी इन दिनों ‘हॉट-स्पॉट’ डिक्लेयर कर रखी है। चार-पांच दिन पहले सेक्टर-49 थाना पुलिस ने इस सोसायटी के अंदर निगरानी के लिए ड्रोन की डिमांड की थी। पुलिस डिपार्टमेंट ने एक निजी कंपनी से ड्रोन किराए पर लेकर निगरानी पर लगा दिया।”नोएडा सेक्टर-49 थाना सूत्रों के मुताबिक, “ड्रोन कंपनी ऑपरेटर ने ड्रोन की ऊंचाई करीब 130 मीटर लॉक करके उड़ान भरवाई। कुछ देर तक ड्रोन वीडियो मिलता रहा। सोसायटी के अंदर का पूरा नजर साफ साफ दिखाई देता रहा। अचानक ड्रोन का संपर्क भू-तल पर मौजूद ऑपरेटर से टूट गया। संपर्क जोड़ने की हर भरसक कोशिश की गई। मगर कामयाबी नहीं मिली।” फिलहाल पांच दिन से नोएडा पुलिस इस खोये हुए ड्रोन को लेकर परेशान है। संभावित इलाकों में कई अन्य ड्रोन भी गायब ड्रोन की तलाश में लगातार जुटे हुए हैं। ड्रोन के खोने और अभी तक न मिलने की बात की पुष्टि नाम न उजागर करने की शर्त पर नोएडा सेक्टर-49 थाना पुलिस के एक अधिकारी ने भी की है।
हॉट-स्पॉट’ की निगरानी कर रहा ‘ड्रोन’ लापता, तलाश में पुलिस हलकान
Related Posts
बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
9 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बेंगलुरु में…
उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की
6 / 100 Powered by Rank Math SEO उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल…