77 / 100

भोपाल: Farmers कल्याण एवं कृषि विभाग ने किसानों से कहा है कि वह समय पर खाद ले लें, ताकि उन्हें बाद में परेशान न होना पड़े। विभाग ने बताया कि खरीफ मौसम को देखे हुए किसानों की आवश्यकता के लिए यूरिया, डीएपी, सुपर एवं एनपीके आदि उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण किया गया है। उर्वरकों की लगातार रैक जिलों में लगाई जा रही है। समन्वय सेवा सहकारी समितियोंं एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास इन उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण है। इस वजह से अभी अपनी आवश्यकता अनुसार किसान खाद ले लें।