नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): पत्रकारों में वायरस के लक्षण मिलने की घटनाओं के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गयी है | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसको लेकर सभी मीडिया संस्थानों को परामर्श जारी की है | परामर्श में कहा गया है कि मीडिया संस्थान अपने पत्रकारों का विशेष ख्याल रखें | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी संस्थान अपने यहां काम कर रहे पत्रकारों का ध्यान रखें | विशेषकर रिपोर्टरों को किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत मेडिकल सलाह लें | एमआईबी ने कहा कि सभी मीडिया से जुड़े लोग कोरोनावायरस कवरेज के दौरान एहतियात बरतें | मंत्रालय ने कहा, ‘मंत्रालय को पता चला है कि देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण की घटनाओं को कवर करने के दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं |’ सूचना प्रसारण मंत्रालय के निदेशक जीसी एरोन द्वारा जारी किये गये इस पत्र में कहा गया है की कई जगहों पर देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण के के संपर्क में आ रहे हैं | मीडिया कर्मी कोरोना हॉटस्पॉट व कन्टेनमेंट जोन को कवर करते समय जरूरी सावधानी बरतें |