शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बेश्विक माहमारी कोरोना के प्रति सम्वेदनशील नही है।उनका कहना है कि न तो डॉक्टरों के पास इसकी सुरक्षा को लेकर प्रॉपर किट नही है और न ही प्रशासन के पास।
आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मीडिया के साथ बातचीत में राठौर ने कहा कि कल रात आईजीएमसी में एक युवक की कोरोना से मृत्यु दुखदाई है।उन्होंने कहा कि मृतक का रात को ही एक अधिकारी महिला एसडीएम की देख रेख में अंतिम संस्कार किया गया।उन्होंने कहा कि इस दौरान महिला अधिकारी को कोई भी सुरक्षा कबच नही दिया गया था,जबकि सरकार इस संदर्भ में बड़े बड़े दाबे कर रही है।
राठौर ने प्रदेश में कोरोना के नए मामले आने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देशव्यापी लॉक डाउन की बजह से हजारों लोग अपने घर आने की राह में है,पर इनकी कोई भी प्रॉपर स्वास्थ्य जांच नही हो रही है।
राठौर ने कहा कि एक सांसद जो देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान दिल्ली से अपने घर मंडी यह कह कर पहुँचता है कि उसे अपने संसदीय क्षेत्र में इस माहमारी में लोगों के दुख दर्द को बांटना है आज अपने घर मे बड़े इत्मीनान से अपनी बंदूक साफ कर रहें है और उस की फोटो फेसबुक में डाल कर ऐसी प्रश्नचित मुद्रा में बैठे है मानो देश प्रदेश में इस माहमारी की कोई समस्या ही नही है।उन्होंने कहा है कि दूसरी तरफ जब देश मे जब इस माहमारी ने दस्तक दी थी,उस दौरान भी देश के स्वास्थ्य मंत्री अपने घर पर लूडो खेल मनोरंजन में व्यस्त थे।इससे साफ है कि भाजपा के यह नेता इस माहमारी को लेकर कितने गंभीर है।