अम्बाला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज हंदवाड़ा में शहीद हए कर्नल आशुतोष शर्मा,मेजर अरूण सूद,नायक राजेश कुमार,लांस नायक दिनेश सिंह व सब इन्स्पेक्टर शकील काज़ी की शहादत को नमन करते हुए कहा कि भारत सरकार शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता,परिवार के सदस्य को नौकरी व एक पेट्रोल पंप या गैंस एजेंसी उपलब्ध करवाए l शांडिल्य ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की पाकिस्तान बोली की नहीं गोली की भाषा जानता है । शांडिल्य ने कहा कोरोना वायरस की माहमारी से जहां पूरा विश्व झूझ रहा है इस विकट परिस्थितियों में भी पाकिस्तान बाज नही आ रहा है जिसे सबक सिखाना जरूरी है । शांडिल्य ने कहा पाकिस्तान आस्तीन का सांप है जिसने हमेशा पीठ में छुरा घोंपा है । शांडिल्य ने कहा मोदी कश्मीर में सेना को ऑपरेशन क्लीन के आदेश देते हुए कश्मीर से आतंकियों का सफाया करवाए ।
हंदवाड़ा में भारतीय सेना द्वारा मारे गए कश्मीर के लश्कर -ए-तैयबा के टॉप कमांडर हैदर को लाल चौंक पर मिट्टी का तेल डालकर गंदगी के ढेर पर आग लगाकर जलाना चाहिए । शांडिल्य ने कहा भारतीय सेना किसी कीमत पर भी आतंकी की लाश को उसके परिवार के हवाले न करें । शांडिल्य ने कहा जब आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता तो उनका अंतिम संस्कार किसी धर्म विशेष की परम्परा के तहत नहीं होना चाहिए । शांडिल्य ने कहा कल जिला स्तर पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पदाधिकारी पाकिस्तान के झंडों को जलाएंगे व शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे ।