भोपाल: IIT इंदौर द्वारा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित कार्यक्रम हर बुधवार को शाम चार से पांच बजे तक ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा।
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत इस कार्यक्रम की शुरुआत 14 अप्रैल को शाम चार बजे से होगी। कार्यक्रम को यू-ट्यूब लिंक एमपीएसएसए और एपीसी अकादमिक वाट्सएप ग्रुप में भेजी जाएगी। यह कार्यक्रम विद्यार्थियो के साथ शिक्षकों एवं पालकों के लिए भी उपयोगी है।