जम्‍मू-कश्‍मीर पर भारत के फैसले को पूरी दुनिया से मिले समर्थन के कारण पाकिस्‍तान की बौखलाहट अब खुलकर सामने आ गई है। पाकिस्‍तानी हुक्‍मरानों ने भारत को अस्थिर करने के लिए एकबार फ‍िर आतंकी संगठनों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। खुफि‍या एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि जैश-ए-मुहम्‍मद के आतंकी भारतीय वायुसेना के ठिकानों को निशाना बना सकते हैं। उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों ने बताया कि आतंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह पर भी हमला करने की फिराक में हैं।

खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर देश के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी हैं। सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्‍मद ने इस काम के लिए आठ से 10 खूंखार आतंकियों को जिम्‍मेदारी सौंपी है। ये आतंकी खुद को धमाके से उड़ाकर हमले को अंजाम दे सकते हैं। आतंकी अनुच्‍छेद-370 को हटाने का बदला लेने के लिए इस हमले का अंजाम देंगे। आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्‍मद अनुच्‍छेद-370 को हटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जिम्मेदार मान रहा है।

खुफिया एजेंसियों की मानें तो आतंकियों के निशाने पर देश के 30 बड़े शहर हैं। आतंकियों की ओर से जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर, लखनऊ में हमले की धमकी दी गई है। यही नहीं वायुसेना के एयर बेसों के अलावा देश के चार बड़े हवाई अड्डों पर भी आतंकी फ‍िदायीन हमले को अंजाम दे सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद का धमकी भरा पत्र ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन (BCAS) लखनऊ के पास आया जिससे सुरक्षा एजेंसियां चौकन्‍नी हो गई हैं।

सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के दो धमकी भरे पत्र मिले हैं। इसमें पहला पत्र को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी, लखनऊ को मिला है। इसमें लिखा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद -370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बदला लिया जाएगा। पत्र मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति से तिलमिलाए आतंकी कभी भी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं।

दूसरा धमकी भरा पत्र जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मसूद अहमद की ओर से रोहतक रेलवे स्टेशन के अधीक्षक यशपाल मीना को मिला है। पाकिस्‍तान से भेजे गए इस पत्र में धमकी दी गई है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। इस बार हम हमलों के जरिए भारत सरकार के होश उड़ा देंगे। हम जेहादी आठ अक्टूबर को रेवाड़ी रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई, चेन्नई स्टेशन, बेंगलुरू, जयपुर, कोटा, भोपाल, इटारसी, दुर्ग सहित कई प्रदेशों के स्टेशनों और मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। हम हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे जिससे चारों ओर खून ही खून नजर आएगा।

सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने राज्‍यों के पुलिस महकमों से उक्‍त अलर्ट शेयर किया है। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट को देखते हुए राज्‍य सरकारों ने वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा हालात का जायजा लेना शुरू किया है। राज्‍यों ने अपनी सीमाओं पर चौकसी तेज करते हुए सुरक्षा बंदोबस्‍तों को मजबूत किया है। पुलिस अधिकारियों से तीर्थ स्‍थलों के अलावा भीड़ भरी जगहों पर कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।