Shimla: भोरंज वि स के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह द्वारा की की गई साइंस लैब के शिलान्यास पट्टिका को तोड़े जाने के संदर्भ में भोरंज कांग्रेस ने आंदोलन किया। असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता Rajeev Rana ने जारी प्रेस वार्ता में कहा कि राजा वीरभद्र सिंह इस प्रदेश के जननायक थे,उन्होंने बिना किसी भेदभाव के की जनता के विकास के लिए कार्य किए, और भोरंज ही नहीं प्रदेश के कोने कोने से राजा वीरभद्र सिंह जी के प्रति लोगों की आस्था है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की संकुचित विचारधारा से विपरीत है, यहां की स्थानीय विधायक पुलिस कुमारी द्वारा प्रशासन पर दबाव डालकर राजा वीरभद्र सिंह जी की शीलान्यास की गई पट्टिका को तोड़ा गया, जो असहनीय है l
हिमाचल राजा वीरभद्र सिंह के अपमान को नहीं सहेगा, वहीं बी जे पी ने हिमाचल प्रदेश की जनता की भावनाओं को आहत किया है, सानिया विधायक कमलेश कुमारी द्वारा असंवैधानिक तरीके से वहां स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड की शिलान्यास पट्टिका को जहाँ पहले से ही राजा वीरभद्र सिंह की पट्टी लगी थी को तोड़कर लगाया गया, Rajeev Rana ने कहा या तो एक संकेतिक धरना प्रदर्शन था, प्रशासन द्वारा अगर शीघ्र अति शीघ्र शिलान्यास पट्टिका को लगाया नहीं किया, धरना प्रदर्शन उग्र तरीके से किया जाएगा, राणा ने कड़े शब्दों में कहा स्थानीय विधायक होश में रहकर कार्य करें पूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कांग्रेस के समय में ही हुए हैं, यहां की विधायक आम जनता को गुमराह करके कांग्रेस के किए कार्यों को अपना बताकर उद्घाटन करने में व्यस्त हैंl
Rajeev Rana ने कहा कि उपमंडल अधिकारी नागरिक भोरंज द्वारा और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्वसन दिया गया कि शनिवार तक इस पट्टी का को यथास्थिति लगा दिया जाएगा, राणा ने चेतावनी देते हुए कहा अगर प्रशासन सरकार के दबाव में आकर के नहीं करेगा, तो इसके खिलाफ उग्र धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस धरना प्रदर्शन में देश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष विजय बनयाल, प्रदेश सचिव रविंदर बबलू, स्थानीय पंचायत प्रधान अंकुश सैनी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गोल्डी, जिला उपाध्यक्ष रोशन लाल, जिला सचिव किशोरी लाल, महासचिव प्रवेश ठाकुर, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष राज कुमार,मीडिया प्रभारी विनोद रांगड़ा, सेवादल से अमरजीत सिंह, संगीता शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।