नई दिल्ली,,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : लॉकडाउन के बाद से रेलवे सेवा पूरी तरीके से ठप्प हो गयी। अब लॉकडाउन की अवधि खत्म होने वाली है, ऐसे में 3 मई के बाद रेल सेवा शुरू होगी या नहीं इसे लेकर आज फैसला होने की सम्भावना है। दरअसल, इस मुद्दे पर आज रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अहम बैठक होनी है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में देश में ट्रेने फिर से चलने को लेकर फैसला आ सकता है।

रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार के बीच अहम बैठक आज

मोदी सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा और रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की बुधवार को बैठक होनी है। इस बैठक में ट्रेनें कब से शुरू होंगी, इस पर चर्चा होनी है। ये बैठक लॉकडाउन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।