Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. बिन्दल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा किए गए कार्यो की विश्व भर में सराहना की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के विरूद्ध भारत की 130 करोड़ जनता का शानदार ढंग से मार्गदर्शन करने के लिए नरेन्द्र मोदी की दृढता को सराहा है।
डा. बिन्दल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने माना है कि भारत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुश्किल और समयबद्ध निर्णय लिए और भारत में अन्य देशों के मुकाबले टेस्टिंग की सुविधा बेहतर है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ भी अर्थिक दृष्टि से भारत के प्रति काफी आशावादी है। आईएमएफ ने कहा कि भारत आर्थिक दृष्टि से हुए नुकसान को संभाल लेगा क्योंकि भारत के पास नरेन्द्र मोदी जैसा सशक्त और नेतृत्व है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नडडा ने कोरोना महामारी के दौरान हिमाचल भाजपा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संकटक मोचक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। डा. बिन्दल ने कहा कि प्रदेश भाजपा की ओर से उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि राष्ट्रीय आपदा के इस नाजुक मौके पर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संपूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से समाज सेवा कार्य में जुटा हुआ है।
भाजपा अध्यक्ष डा. बिन्दल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नडडा जी के साथ देश के विभिन्न प्रांतों के अध्यक्षों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
भाजपा अध्यक्ष डा. बिन्दल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों और मार्गदर्शन के अनुरूप प्रदेश में भाजपा कार्य कर रही है। एक माह में हिमाचल भाजपा ने जो राष्ट्रीय आपदा में कार्य किया, उसकी सराहना करते हुए जेपी नड्डा जी ने कहा कि यह महामारी जहां देश और दुनियां के लिए भयावह है, वहीं हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र सेवा का एक अवसर है जिसमें हमे बढ चढकर कार्य करना होगा।
डा. बिन्दल ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के ‘फीड द नीडी’ कार्यक्रम के अन्तर्गत यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि भोजन एंव राशन सभी अत्यन्त निर्धन एवं साधन विहीन लोगों को मिलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने फेस कवर बनाने के कार्य को और तीव्र करने के लिए भी कहा।
डा. बिन्दल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर पीएम केयरस फंड और एचपी-कोविड-19 फंड में आर्थिक सहयोग का कार्य के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए इसे निरंतर जारी रखने के लिए कहा। इसके अलावा सभी कार्यकर्ताओं को आरोग्य ऐप डाऊन लोड कराने के कार्य और समाज के बुजुर्ग लोगों की यथासम्भव मदद को भी प्राथमिकताओं में शामिल करने के लिए कहा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 2,41,740 खाने के पैकेट, 67,836 राशन किट, 5,98,663 मास्क वितरण, 1,14,89,267 पीएम केयरस और 3,12,99,223 रुपये सीएम कोविड फंड-19 में जमा हुए है।
जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल भाजपा के कार्य को सराहा
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…