Jammu And Kashmir : डल झील और निगीन झील पर रहने वाले हाउसबोट मालिकों ने हाउसबोट के नवीनीकरण की अनुमति देने वाली नई नीति की सराहना की सराहना करते हुए कहां हमें इस कारोबार में ज्यादा मुनाफा होगा।
एक हाउसबोट के मालिक ने कहा, “पहले पर्यटक हाउसबोट की साज-सज्जा के बारे में शिकायत करते थे। नई नीति से हमारे कारोबार को फायदा होगा।”