4 / 100

हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को अपनी 105 वर्षीय बुआ गंगा देवी की अस्थियां को पूर्ण विधिविधान के साथ वैदिक रीतिरिवाज से मां गंगा में विसर्जित किया। कर्मकांड उनके तीर्थ पुरोहित कपिल पाराशर और अभय शर्मा ने चौधरी चरण सिंह (वीआइपी घाट) पर कराया। अस्थि विसर्जन उपरांत उन्होंने तीर्थ पुराहित की बही में नाम दर्ज कराया। इससे पूर्व शांतिकुंज में श्राद्ध, तर्पण, हवन आदि किया ।

जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिवाली के अगले दिन मेरी बुआ का निधन हो गया, उनका पूरा जीवन समाज और शिक्षण के लिए समर्पित था। उनका अंतिम संस्कार हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में किया गया…हमें उनसे हमेशा बहुत प्रेरणा मिली है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के ज्येष्ठ पुत्र गिरीश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, डा चिन्मय पंड्या, ओम प्रकाश जमदग्नि के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारी आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दिवंगत बुआ की अस्थियां लेकर मंगलवार शाम देव संस्कृति विवि शांतकुंज पहुंचे थे। बताया जाता है कि गंगा देवी का शांतिकुंज से खास लगाव था।

सीएम धामी ने किया स्वागत

बता दें कि जेपी नड्डा मंगलवार को ही उत्तराखंड पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार शाम देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का देवभूमि आगमन पर स्वागत किया था।