गणतंत्र दिवस पर अवंतीपोर के पास एक बड़े हमले की साजिश को अंजाम देने का मौका तलाश रहे जैश ए मोहम्मद के डीविजनल कमांडर कारी यासिर को सुरक्षाबलों ने त्राल में घेर लिया है। कारी के साथ दाे अन्य आतंकी भी घेराबंदी में फंसे हुए हैं। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि कारी यासिर का एक साथी अबु सैफुल्ला गत बुधवार को नगीनदर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। जारी मुठभेड में दो जवान भी जख्मी हुए हैं।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि कारी यासिर अपने साथियों संग गणतंत्र दिवस पर अवंतीपोर और उसके साथ सटे हमलों की साजिश को अमली जामा पहनाने वाला था। इसलिए वह गत मंगलवार को खिरयु इलाके में अपने साथियों संग बैठक के लिए आया था। सुरक्षाबलों को इस बैठक की भनक लग गई थी और उन्होंने उसी समय आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया था। कारी यासिर उस समय घेराबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहा था। इस दौरान दोसु रक्षाकमी्र शहीद हुए थे। अगले दिन बुधवार को जमतराग से करीब दो किलोमीटर आगे नगीनदर में सुरक्षाबलों ने जैश आतंकियों को दोबारा घेर लिया था और सैफुल्ला मारा गया था।संबधित अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह सुरक्षाबलों को अपने तंत्र से हरपरिगाम,अवंतपोर में जैश कमांडर कारी यासिर के छिपेहोने की सूचना मिली। सुरक्षाबलों ने उसी समय पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया।

उन्होंने बताया कि घेराबंदी में कारी यासिर समेत तीन पाकिस्तानी आतंकी फंसे हुए हैं। इनमें से एक आतंकी के जख्मी होने की सूचनाहै। फिलहाल,अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।