
Chamba , 22 मई ( स्वर्ण दीपक रैणा ) : दोस्तों आज (22//5/2022) को इरावती होटल चंबा में classic ERA publication के सौजन्य से महान विभूति डॉक्टर लालित्य ललित जी, संपादक नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया का ” लालित्य ललित श्रेष्ठ कविताएं ‘ की बुक्स का लोकार्पण chamba के वरिष्ठ सेवानिवृत्त प्रिंसिपल श्री कुंदन लाल गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा किया गया साहित्य समारोह में महान विभूति डॉक्टर संजीव कुमार जी सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं व India net books private limited के निदेशक के संग अन्य गणमान्य विद्वान जहां दिल्ली से चंबा पहुंचे हैं! वही चंबा के कवि साहित्यकार भी शामिल हुए! सभी ने कविता पाठ भी किया! चंचल सरोलवी सम्मानित।