नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यहां तेजी से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर में पिछले 24 घंटे में 230 पॉजिटिव संक्रमण मिलने का रिकॉर्ड बन गया है। गुरुवार को इंदौर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 707 पहुंच गयी जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इसमें 586 पहले के संक्रमित मरीज़ शामिल हैं। 110 मरीज़ दिल्ली में हुई सैंपल रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं।
दिल्ली भेजे गए 1142 सैंपल में से गुरुवार सुबह दूसरी रिपोर्ट आई है, जिसमें 110 पॉजिटिव मरीज और मिले हैं। दूसरी तरफ, दूसरे राज्यों से इंदौर आए 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी एक होटल में ठहरे हुए थे। होटल को सील (क्वाारेंटाइन) कर दिया गया है। इस तरह इंदौर में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 121 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली की रिपोर्ट में बुधवार को 117 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। शहर में अब तक 39 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है और 37 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। इंदौर के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें विनोबा नगर, मोती तबेला, रावजी बाजार, जूनी इंदौर, पिंजरा बाखल, आजाद नगर, उत्सव गार्डन, कड़ाव घाट, इकबाल कॉलोनी, अर्जुन पलटन, जूना रिसाला, साउथ गाडराखेड़ी, पल्हर नगर, अहिल्या पल्टन, साउथ बजरिया, स्नेहलता गंज, आजाद नगर, उषा गंज छावनी, राजीव नगर, खजराना, भट्टी बाजार, मदीना नगर, सुदामा नगर, सेठी नगर, माणिक बाग, सना अपार्टमेंट नंदनवन कॉलोनी-3 और मोती तबेला इलाके शामिल हैं।
इंदौर में क्यों हो रहा है इतने करोना पॉजिटिव जानिए
Related Posts
बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
9 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बेंगलुरु में…
उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की
6 / 100 Powered by Rank Math SEO उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल…