नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : दुनियाभर में 22 लाख से अधिक संक्रमणों के साथ शुक्रवार तक कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 150,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस महामारी से संयुक्त रूप से ल़ड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने अपने सामूहिक प्रयासों को तेज कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में स्थित सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, दुनियाभर में अपराह्न् 3:30 (1930 जीएमटी) बजे तक इस बीमारी से संक्रमित 2,214,861 मामलों में कुल 150,948 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में इसके कुल 683,000 मामले होने के साथ ही इससे हुई मौतों की संख्या 34575 है। वहीं इटली में 22,745 मौतें हुईं हैं और स्पेन में 19,613 मौतें हो चुकी हैं। फ्रांस और ब्रिटेन ने भी 10,000 से अधिक मौतें होने की रिपोर्ट दी है। वल्र्ड बैंक ग्रुप (डब्ल्यूबीजी) द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए अप्रैल के अंत तक 100 से अधिक देशों में स्वास्थ्य आपातकालीन कार्यक्रम शुरू किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि यह आंकड़ा शुक्रवार को आधिकारिक रिपोर्टों के आधार पर दिया जा रहा है |