शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : भाजपा कोषाध्यक्ष संजय सूद ,सचिव कुसुम सदरेट एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने ठेयोग विधानसभा क्षेत्र से वामपंथी विधायक राकेश सिंघा ने जिस प्रकार आज उपायुक्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया उसकी निंदा की भाजपा नेताओं ने कहा की वामपंथी नेता केवल मात्र यह धरना अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए किया है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि स्थानीय प्रशासन सभी गैर सरकारी सामाजिक संगठनो को साथ लेकर राशन का वितरण उचित तरीके से कर रहा है जिन जिन स्थलों का नाम जिनका विधायक ने लिए उन सभी स्थानों पर लगातार सभी गैर सरकारी सामाजिक संगठनों ने लगातार संपर्क बनाया है और प्रशासन के माध्यम से राशन उपलब्ध करवाया है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि इस संकट की घड़ी में विपक्षी दलों को राजनीति छोड़ समाज के लिए कार्य करना चाहिए अगर किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो स्थानीय प्रशासन एवं सरकार को लिखित रूप में बताएं उसका उचित समाधान होगा।
सरकार के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाकर इस समय कोई भी नेता अपनी राजनीति चमका नहीं पाएगा जनता सब जानती है और उचित समय पर जवाब देगी ।
प्रदेश में जयराम सरकार इस संकट की घड़ी में धरातल पर कार्य कर रही है और निरंतर सभी जिलाधीश उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रकार की परिस्थितियों पर नजर गड़ाए रखी है ।