https://www.facebook.com/625450290808829/posts/3299197493434082/
Dehradun: प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते लॉकडाउन का एक महीना बीत चुका है। मैं प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिस प्रकार उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन का परिचय देते हुए सरकार का सहयोग किया है आज उसी का परिणाम है कि हम राज्य में कोरोना संक्रमण बढने की दर को काफी कम रखने में सफल रहे हैं। कोरोना मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए आगे भी हमें आपसे इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम जल्द ही कोरोना को हराने में सफल होंगे।