शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के फागली वार्ड के डाउन डेल में स्थानीय पार्षद श्री जगजीत बग्गा, पूर्व पार्षद श्री कल्याण नई, श्रीमती नीलम चंदेल, मण्डल अध्यक्ष श्री राजेश शारदा जी व वार्ड के समाज सेवकों के साथ मिलकर जरूरत मन्द लोगो को जरूरी समान सहित मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया।
सुरेश भारद्वाज ने कहा आइए मिल कर इस महामारी का सामना करें समस्त हिमाचल को आप सभी पर गर्व है।