शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : हिमाचल प्रदेश महिन्द्रा प्लांट के कलस्टर हैड गगनदीप सिंह ने आज शिमला में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सामाजिक दायित्व के तहत राजभवन के कर्मचारियों के लिए फेस-शील्ड भेंट किए।

राज्यपाल ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि कोविड-19 के इस संघर्ष में कमजोर वर्गों को राहत प्रदान करने के लिए बड़ी संख्या में काॅरपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संस्थाएं तथा सामाजिक कार्यकर्ता आगे आ रहे हैं।राज्यपाल ने कहा कि महिन्द्रा ग्रुप का कोरोना की लड़ाई से निपटने में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह लोगों को किसी भी प्रकार का योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगा।इस अवसर पर गगनदीप ने बताया कि महिन्द्रा ग्रुप ने राज्य में अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों में नियुक्त स्वास्थ्य एवं पुलिस कर्मियों को भी फेस-शील्ड प्रदान किए हैं।राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर महिन्द्रा रिजाॅर्ट मशोबरा के प्रबन्धक समिक सरकार तथा क्लब महिन्द्रा कंडाघाट के एफ एंड बी प्रबन्धक  दीपक   उपाध्यय भी इस अवसर पर उपस्थित थे।