1 / 100

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के दिन कानून व लोक शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ-साथ नशीली पदार्थों की बिक्री पर भी रोक लगाने की हिदायत दी जाती है। इसी के मद्देनजर देशभर में इस दिन को ड्राई डे घोषित किया गया है।
इसी कड़ी में 15 अगस्त को प्रदेश की समस्त देशी, विदेशी मदिरा, बियर के थोक और फुटकर बिक्री के लाइसेंसी दुकानों को बंद करने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा बार, विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री, भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा, शांति व कानून को बनाये रखने के लिए हर साल 26 जनवरी, 15 अगस्त व दो अक्टूबर के दिन मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए जाते हैं। इस दिन नशीली पदार्थों जैसे- बियर, देशी, विदेशी मदिरा व भांग की बिक्री पर रोक लगे हैं और साल में इन तीन तारीखों को ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दिन मदिरा बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई व सजा के प्रावधान है।