नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : हैदराबाद में लाक डाउन से परेशान एक 24 वर्षीय प्रवासी मजदूर ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक यह शख्स देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में घर वापस न लौट पाने के चलते दुखी था. पुलिस ने जानकारी दी कि इसके साथ रहने वाला व्यक्ति 13 मार्च को बिहार के लिए रवाना हो गया था लेकिन यह नहीं जा पाया था जिसके चलते वह परेशान था. वह यहां अकेला महसूस कर रहा था और घर से दूर रहने का असर उसके दिमाग पर पड़ रहा था. जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने से पहले उसने अपने परिवार को फोन किया और कहा कि वह घर वापस आना चाहता है लेकिन लॉकडाउन के चलते फंस गया है. हालांकि उसके परिवार से उसे समझाने की कोशिश की और यह भी कहा कि अगर उसे जरूरत हुई तो वह उसे रुपये भी भेज देंगे. पुलिस को सोमवार को इस मजदूर की लाश काफी खराब हालत में मिली. ताजा रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूर या कामगार वर्ग के लोगों या फिर कोरोना वायरस के डर के चलते लोगों के आत्महत्या करने की खबरें लगातार आ रही हैं. सोमवार को ही बिहार के दरभंगा में आइसोलेशन में रह रहे एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड के जलवार पंचायत के कमरौली गांव स्थित उतक्रमित उच्च विद्यालय में बनाये गए पृथकवास केंद्र में रखे गए एक व्यक्ति ने सोमवार की शाम फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी. उधर मामले की पुष्टी करते हुए जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने बताया कि मरने वाले की पहचान कमरौली गांव निवासी विनोद यादव के रूप में की गयी है. यादव टीबी का मरीज था. यादव को दिल्ली से 10 अप्रैल को अपने घर पहुंचने के बाद से पृथकवास केंद्र में रखा गया था. घटना के बाद जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबूराम के साथ मौके पर पहुंच गये हैं.
लॉकडाउन में घर न जा पाने से परेशान था प्रवासी मजदूर, की आत्महत्या
Related Posts
बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
9 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बेंगलुरु में…
उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की
6 / 100 Powered by Rank Math SEO उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल…