देहरादून: प्रदेश के विधायी एवं संसदीय कार्य, शहरी विकास, आवास खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले एवं सूचना प्रौद्योगिकी Minister बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित सभाकक्ष में आवास विभाग तथा शहरी विकास विभाग से सम्बन्धित विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। Minister ने शहरी विकास, आवास, एमडीडीए, एडीबी, हुडा, मेट्रो रेल काॅरपोरेशन, आदि विभागों व एजेन्सियों के अधिकारियों से उनके अन्तर्गत गतिमान तथा प्रस्तावित परियोजनाओं व कार्यो की वस्तुस्थिति का विवरण प्राप्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवासीय, सौन्दर्यीकरण, हाईटेक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबों के लिए वहनीय आवास प्रोजेक्ट, पेयजल, सीवरेज, ठोस एवं तरल वेस्ट मैनेजमेन्ट, सार्वजानिक पार्किंग, रैन बसेरों, श्वान बन्ध्याकरण, वेंडर जोन निर्माण, जल जीवन मिशन, स्मार्ट सिटी इत्यादि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए कार्यो को बेहतर गुणवत्ता अपनाते हुए तेजी से पूरा करने तथा प्रस्तावित परियोजनाओं के प्रस्ताव व डीपीआर इत्यादि को भी तेजी से बनाने के निर्देश दिये। उन्होने विभिन्न विकास कार्यो को पूरा करने के लिए विभिन्न परियोजना एवं कार्यो की धनराशि को शीध्रता से जारी करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय विधायकों के समन्वय से विकास कार्यो को अमलीजाम पहनाने को कहा।
Minister ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन नगर निकायो (नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत) में हाईटेक शौचालय, वेंडिंग जोन निर्माण, रैन बसेरों, सार्वजनिक पार्किंग, श्वान पशु बान्ध्याकरण इत्यादि की आवश्यकता हो तो सम्बन्धित नगर निकाय से प्रस्ताव प्राप्त कर लिया जाय। स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा के दौरान मा0 Minister ने जिलाधिकारी देहरादूनध्मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी के कार्यो के दौरान शहर में जहाॅ पर भी सडक खोदी जा रही है उसको तत्काल कार्य समाप्ति पश्चात साथ-साथ ठीक भी किया जाय, जिससे जनता को आवागमन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो। Minister ने उत्तराखण्ड के देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में मेट्रों परियोजना से सम्बन्धित प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए इस सम्बन्ध में की जाने वाली विभिन्न औपचारिकताओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये तथा सम्बन्धित एजेन्सी को विभिन्न पक्षो से समन्वय करने में भी गम्भीरता दिखाने को कहा ताकि मेट्रो परियोजना से सम्बन्धित कार्य भी समय से प्रारम्भ किये जा सके। मेट्रो काॅरपोरेशन के उपस्थित अधिकारियों ने अवगत कराया कि मेट्रो परियोजना के कार्यो का मेट्रोपोलिटन एरिया तय किया जा चुका है, कम्प्रिहेन्सिव मोविलिटी (विस्तृत आवागमन) पालन तैयार किया जा चुका है तथा इसकी डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है। जिसका आगामी समय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाले बोर्ड बैठक में अनुमोदन किया जाना है। तत्पश्चात शासन से डीपीआर को अनुमोदित करते हुए भारत सरकार को प्रेषित किया जायेगा। उन्होने अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा मध्यम शहरों के लिए नियो मेट्रो रेल का कन्सेप्ट अनुमोदित किया गया है तथा उत्तराखण्ड में भी प्रस्तावित मेट्रो परियोजना नियो मेट्रो की परिधि में आती है। इस दौरान बैठक में सचिव शहरी विकास व आवास शैलेश बगोली, मेयर नगर निगम हल्द्वानी जोगेन्द्र रौतेला, प्रभारी सचिव आवास सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार सुमन, आयुक्त शहरी विकास विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एमडीडीए रणवीर सिंह चैहान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
Minister ने परियोजनाओं के प्रस्ताव व डीपीआर को तेजी से बनाने के दिए निर्देश
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…