Uttarakhand: MLA Rekha Arya ने आज विकासनगर स्थित राजकीय गेंहू क्रय केंद्र और राज्य भण्डारण गृह के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय गेंहू क्रय केंद्र में उपस्थित कर्मचारियों और मजदूरों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना।
साथ ही राज्य भण्डारण गृह के गोदाम में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान देखने मे आया कि गोदाम की बिल्डिंग काफी जर्जर अवस्था मे है जिसे कहीं अन्य जगह स्थानांतरित करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
साथ ही MLA Rekha Arya ने किसानों ने मांग की कि कालसी में भी एक क्रय केंद्र खोला जाए जिसे लेकर जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान MLA Rekha Arya ने कार्य कर रहे मजदूर भाइयों से मिली और उनकी समस्याओं को सुना जहाँ मजदूरों ने अपने पीएफ ,ईएसआई ,बीमा ,पीने के पानी सबंधी समस्याओं से अवगत कराया।
MLA Rekha Arya द्वारा सभी मजदूर भाइयों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इन सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा ।