74 / 100

नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Modi) ने कृपालु एवं अत्यंत श्रद्धेय डॉ. फिलिपोज़ मार क्राईसॉसटम मार थोमा वलिया मेट्रोपॉलिटन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि मैं हिज़ ग्रेस दी मोस्ट रेवेरेन्ड डॉ. फिलिपोज़ मार क्राईसॉसटम मान थोमा वलिया मेट्रोपॉलिटन के निधन पर दु:खी हूं। वे अपने समृद्ध धार्मिक-आध्यात्मिक ज्ञान और मानव पीड़ा के उन्मूलन के प्रयासों के लिये हमेशा याद किये जायेंगे। वे 104 वर्ष के थे और बुढ़ापे से जुड़ी तमाम समस्या से पीडि़त थे। मलंकारा मार थोमा सीरियन चर्च के सदस्यों के प्रति संवेदना।