Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय प्रकाश नडडा जी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में हिमाचल की ओर से हमीरपुर के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुरेश कश्यप, मंडी के सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा और कांगड़ा के सांसद श्री किशन कपूर शामिल रहे।
डा. बिन्दल ने कहा कि राष्टीय अध्यक्ष श्री जेपी नडडा ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की और संगठन के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
डा. राजीव बिन्दल की अध्यक्षता में आज भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर डा. बिन्दल ने कहा कि जहां प्रदेश श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना महामारी के बीच देश और दुनिया के लिए संकट मोचक बन कर उभरे हैं।
डा. बिन्दल ने कहा कि जब राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है तो जनता को लाभ मिलता है, बल मिलता है। वैश्विक महामारी हम सबके लिए परीक्षा बन कर आई। दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्र इस महामारी के आगे घुटने टेकते हुए दिखाई देते हैं। दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका में मृत्य का आंकड़ा 40 हजार पहुंच गया है। इटली में 26 हजार व अन्य देश भी इसी राह पर चल पड़े हैं। भारत में पहला मामला 79 दिन पहले आया था और 79 दिनों में भारत में कोरोना का विस्तार जापान को छोड़कर सबसे कम है और यह सब केवल नरेन्द्र मोदी के शक्तिशाली नेतृत्व के कारण हुआ।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने अपनी प्ररेणा से जनता कफर्यू के माध्यम से जनता का मन बनाया, लाॅक डाउन को मजबूती से लागू कराया और सभी राज्यों को विश्वास में ले कर, पल -पल नियंत्रण किया। 130 करोड़ देश वासियों का मनोबल बढ़ाना उन्हें मजबूत रहने का आहवान करना और कोरोना वारियरस की हिम्मतें बढ़ाना, यह सब नरेन्द्र मोदी के कारण संभव हुआ है।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने गरीब आदमी की सब प्रकार की चिंता की, राज्यों को आपदा राहत जारी की, किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से 15841 करोड़ रुपये प्रतिमास, 8.31 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर के लिए 16621 करोड़ रुपये प्रतिमास, 19.4 करोड़ जनधन खातों में 30 हजार करोड़ रुपये प्रतिमास देकर गरीब का मनोबल बढ़ाया। इसी प्रकार 80 करोड़ लोगों को 5 किलो चावल मुफत हर माह व राशन का समस्त सामान उपलब्ध होता रहे यह चिंता की। इसके अलावा दुनिया के देशों से वार्ता करके उनका साथ लिया, व उन्हें साथ दिया।
उन्होंने कहा कि कोरोना सकंट से निपटाने के लिए बैंकों के मूंह देश को पटरी पर लाने के लिए खोल दिए गए। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड, सीएसआर फंड, डिजास्टर मैनेजमेंट फंड को ‘‘कोविड-19’’ में उपयोग करने की हिदायत प्रदान की। 50 हजार करोड़ रुपये आरबीआई ने देश में जारी किये जिससे 25 हजार करोड़ रुपये नाबार्ड, 15 हजार करोड़ सिडबी व दस हजार करोड़ रुपये अन्य कार्यों के लिए जारी की है।
केन्द्र सरकार के परामर्श पर रेपो  रेट में गिरावट करके बैंकों के पास ज्यादा धन की व्यवस्थ की। राज्यों को वेजिस एण्ड मिन्स एडवांसिस के लिए 60 प्रतिशत की बढौतरी की। इन सब कार्यों से देश को संभालकर रखना कोविड 19 से लड़ना, 130 करोड़ देशवासियों का मनोबल बढ़ाना और दोबारा देश को पटड़ी पर लाने की तैयारी करना वह एक ही व्यक्ति का काम है, वह है नरेन्द्र मोदी।
हिमाचल प्रदेश में कोविड फंड और मास्क के आंकडे:
खाने के पैकेट: 2,77,665, मोदी राशन किट: 75,557, लाभार्थियों की संख्या: 10,77,151, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी: 26,971 फेस कवर यानि मास्क का विरण: 8,12,155, पीएम केयरस फंड: 1,26,,53,542, सीएम कोविड फंड-19: 3,99,99,255