79 / 100

New Delhi: Delhi में बुधवार को कोरोना (Corona) के मामलों में मामूली उछाल देखी गई है। जहां मंगलवार को यह आंकड़े 12481 थे, वहीं बुधवार को जो आंकड़े जारी हुए हैं उसके अनुसार बीते 24 घंटे में 13287 मामले सामने आए हैं। हालांकि यहां राहत की बात ये है कि दिल्ली में बीते एक दिन में टेस्ट बढ़ने के बावजूद बहुत ज्यादा केस नहीं बढ़े हैं जिससे कोरोना (Corona) संक्रमण दर भी 17 फीसदी पर ही बनी हुई है।

मौतों की संख्या भी कम होकर 300 पर पहुंच गई है, जो बीते कई दिनों से 300 का आंकड़ा पार कर रही थी। वहीं 14,071 मरीज कोरोना (Corona) संक्रमण से ठीक भी हुए। दिल्ली में 24 घंटे में कुल 78035 टेस्ट हुए जिनमें 63,315 आरटीपीसीआर और 14720 टेस्ट एंटीजन हुए। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 1 करोड़ 80 लाख 27 हजार 606 टेस्ट हो चुके हैं। इस तरह दिल्ली में प्रति दस लाख की आबादी पर 9 लाख 48 हजार 821 टेस्ट हो रहे हैं जो काफी अच्छी संख्या है और संभवतः देश में सबसे ज्यादा है।

बात अगर Delhi के अस्पतालों की करें तो यहां 23202 बेड में से 18733 बेड भरे हैं और 4469 बेड खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर में क्रमशः 4877 और 123 बेड खाली हैं। राजधानी में इस समय कुल 49,974 लोग होम आईसोलेशन में हैं।