शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : छात्र नेता रजत राणा ने देश के प्रधानमंत्री जी को मेल के माध्यम से छात्र राहत पैकेज की मांग की। राणा ने कहा कि कोरोना महामारी के समय हर व्यक्ति आर्थिक और मानसिक रूप से बेहाल है। जब से लाक डाउन लगा है, तब से किसी भी व्यक्ति की कोई कमाई नहीं हुई है, इसके विपरित खर्चा ही बढ़ा है। इसी तरह से छात्रों की पढ़ाई पर भी नकारात्मक प्रभाव आया है। और उनका जीवन भी अस्त व्यस्त रहा है। बहुत से छात्र घरों से दूर फंसे है । पैसे ,खाने की किल्लत को उन्होंने नजदीक से अनुभव किया है और मुश्किल परिस्थितियों को सहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन चाहत है कि जिस तरह हर क्षेत्र में राहत पैकेज सरकार की तरफ बनाए जाते है, इस वर्ष छात्रों के लिए भी एक राहत पैकेज की घोषणा हो, जिसमें फीस माफी से लेकर कमरों के किराए में छूट और स्कॉलरशिप बढ़ाने जैसी बातों को निहित किया जाए। यह एक ऐतिहासिक फैसला हो सकता है । साथ ही छात्रों की भावनाओं को समझने वाला ,और इस समय जिस तकलीफ से वो गुजरे है उसपर मरहर लगाने का काम भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि आशा है प्रधानमंत्री हमारी बातों पर गौर करेंगे और इन्हें जायज मानते हुए इनपर जल्द कदम उठाएंगे।