नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): मरकज के हवाला कनेक्शन की जांच कर रही जांच एजेंसियों को शक है कि हवाला के लिए पुरानी दिल्ली के कई हवाला कारोबारियों की मदद ली जाती होगी। जांच एजेंसियों के रडार पर ऐसे हवाला कारोबारी आ चुके हैं, जिनसे जल्द हो पूछताछ सकती है।सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को शक है कि पैसा दिल्ली से भेजने और मंगवाने में पुरानी दिल्ली के कई हवाला कारोबारी मदद करते थे।वहीं मरकज को रेलवे टिकट बुक करने की कमर्शियल आईडी  कैसे मिली इसकी जांच भी शुरू हो चुकी है।क्राइम ब्रांच रेलवे विभाग को चिट्ठी लिखकर जानकारी मांगेगी कि आईडी किसके नाम से बनाई गई, कैसे कमर्शियल आईडी  को स्वीकृति मिली, पिछले 6 महीने में कितने जमातियों को कहां-कहां भेजा गया और किस क्लास से उन्हें सफर करवाया जाता था।साथ ही ये डिटेल भी मांगी जाएगी कि किस बैंक खाते का इस्तेमाल टिकट बुक करने के लिए जाता था।