टोक्यो: जापान के पारम्परिक खेल सूमो पर कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा है और शनिवार को एक स्टेबलमास्टर तथा पांच रेसलर के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जापान की क्योदो न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि स्टेबलमास्टर ताकदागावा कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके स्टेबल का एक रेसलर भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा चार और रेसलर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
इस महीने के शुरू में एक सूमो रेसलर कोरोना से संक्रमित हुआ था। जापान में ओसाका एवेसा बास्केटबॉल क्लब के 15 में से 11 खिलाड़ी और आल जापान जूडो फेडरेशन के 39 स्टाफ सदस्यों में से 17 कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। टोक्यो ओलम्पिक आयोजन समिति की एक महिला कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित है।