कोरबा: शासकीय महाविद्यालय बरपाली में कोरोना वायरस के संबंध में महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों के बीच ऑनलाइन जागरूकता कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के स्टाफ और छात्र.छात्राओं को ग्रुप में जोडकर महामारी कोरोना के संबंध में जानकारी और जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
संस्था के प्राचार्य डॉ. रंजना नाथ ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया है। इस महामारी से बचने के लिए पूरे देश को 21 दिन लॉकडाउन से गुजरना पड रहा है। आज की तारीख में विश्व के लगभग 200 देश संक्रमित हैं। पूरे विश्व में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस की संख्या 15,29,961 हो गई है, जिनमें मृतकों की संख्या 89,418 पहुंच गई है। अब हमारे भारत में पॉजिटिव केस की संख्या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार ताजा रिपोर्ट में छह हजार से ऊपर है, जिनमें 166 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं इनमें से 473 लोगों ने इस खतरनाक वायरस को शिकस्त देते हुए इसकी जद से बाहर निकल चुके हैं। कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एवं रेडक्रस प्रभारी डॉ शिवदयाल पटेल ने कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें, बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें। छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू पेपर से ढंकें। बातचीत के दौरान व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें। विशेष रूप से फ्लू जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों के साथ अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। हमेशा मुंह पर मास्क का प्रयोग करें। खांसने और छींकने वालों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।