नाहन,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कोविड 19 के चलते पूरे सिरमौर में कफ्र्यू लागु है, ऐसे में लोगों को बिमार होने की सूरत में स्वास्थ सुविधाएं मुहैया करवाने में सिरमौर का श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल पीछे नही है। सिरमौर के विभिन्न इलाकों में प्रतिदिन ओपीडी का लाभ सिरमौर वासियों को मिल रहा है। वही सिरमौर के अति दुर्गम माने जाने वाले क्षेत्र शिलाई में भी श्री साई क्लीनिक द्वारा प्रतिदिन ओपीडी अपनाई जा रही है। गंभीर रोग व सामान्य रोग के चलते अब शिलाई वासियों को लॉकडाऊन की सूरत में दूर दराज क्षेत्रों में दौडऩा नही पड़ रहा है। यहां प्रतिदिन श्री साई क्लीनिक में डॉ शांशाक द्वारा लोगों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा यहां पर दो स्टाफ नर्स प्रियंका व दिपीका भी अपनी सेवाएं दे रही है।डॉ शांशाक ने बताया कि लॉकडाऊन के दौरान शिलाई के अति दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को इस क्लीनिक का लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि क्लीनिक में पेट दर्द व त्वचा रोगी अधिकांश आ रहें है। इसके अलावा गंभीर रोगियों को एंबुलेस के द्वारा नाहन भेज दिया जा रहा है। ताकि लोगों को आने जाने में कोई परेशानी न हों। उन्होने बताया कि लोग छोटी मोटी बिमारीयों कें लिए पांवटा साहिब नही जाना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि रोगियों को रोगप्रतिरोधक व अन्य मल्टीविटामिन दवांइयां क्लीनिक के माध्यम से ही उपलब्ध करवाई जा रही है। बता दे श्री साई क्लीनिक वर्ष 2019 में शिलाई में शुरू किया गया था। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। वर्तमान में यहां पर डॉ शंशाक व स्टाफ नर्स दीपीका व प्रियंका अपनी सेवाएं दे रही है। स्थानीय लोग विक्रम, देवसिहं, मानल राम, रामकुमार आदि ने बताया कि श्री साई क्लीनिक के चलते लोगों को लॉकडाऊन के दौरान बेहतर सुविधा मिल रही है। किसी गंभीर परिस्थिति में क्लीनिक द्वारा रोगी के लिए आने जाने का प्रबंध भी कर दिया जाता है। जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया कि शिलाई वासियों के उनके अपने ही क्षेत्र में अस्पताल बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रयास कर रहा है। लॉकडाऊन में लोगों को घर पर ही रहने की आवश्यकता है। बहुत ही आवश्यकता पडऩे पर ही बाहर निकलें। अस्पताल आप तक सभी सुविधाएं पहुचाने में सक्षम है।
श्री साई क्लीनिक में प्रतिदिन ओपीडी का लाभ उठा रहें गिरीपार क्षेत्र के लोग
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…